Bhagya Lakshmi | क्या लक्ष्मी छोड़ देगी ऋषि का साथ? | 12 Feb | Zee TV

2025-02-12 80

भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। नीलम ने शालू और आयुष की शादी की घोषणा की, लेकिन शालू ने शादी से इनकार कर दिया और अनुष्का को बताया कि वह ऐसा क्यों नहीं कर सकती। दूसरी ओर, आयुष शालू को घर में रुकने के लिए कहता है और नीलम से उसे मां जैसा आशीर्वाद मिलता है। वहीं, नीलम लक्ष्मी को अल्टीमेटम देती है कि वह अपना बैग पैक करे और ऋषि का साथ छोड़ दे। क्या लक्ष्मी सच में चली जाएगी, या किस्मत उन्हें फिर से साथ लाएगी?

Videos similaires